Last Updated:
बेन स्टोक्स टेस्ट करियर में पहली बार गोल्डन डक के शिकार हुए.उन्हें मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया. इंग्लैंड के कप्तान इससे पहले कभी भी टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट नहीं हुए थे. उ…और पढ़ें
सिराज ने स्टोक्स को दिया गहरा जख्म.
हाइलाइट्स
- बेन स्टोक्स टेस्ट में पहली बार गोल्डन डक के शिकार हुए
- सिराज ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर दिया झटका
- स्टोक्स 201वीं टेस्ट पारी में पहली गेंद पर हुए आउट
बेन स्टोक्स अपने टेस्ट करियर के 201वीं पारी में गोल्डन डक हुए. ओवरऑल उनके करियर पर नजर डालें तो वह 14 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब वो टेस्ट में पहली गेंद पर आउट हुए. इंग्लैंड को मुश्किल परिस्थितियों से हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ की सेंचुरी ने निकाल लिया. दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 250 प्लस से ज्यादा की साझेदारी की.भारतीय गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए.
हैरी ब्रुक ने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा
हैरी ब्रुक ने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा.उन्होंने 137 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल की जबकि विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. ब्रुक पहले टेस्ट में सिर्फ 1 रन से शतक से चूक गए थे.इस बार उन्होंने ऐसी गलती नहीं की और भारत के खिलाफ अपना पहला शतक पूरा कर लिया. ब्रुक ने 44वीं टेस्ट पारी में नौ शतक जड़े. उन्होंने सबसे ज्यादा शतक पाकिस्तान में लगाए हैं.ब्रुक ने पाकिस्तान में 4 शतक जड़ा है जबकि 3 न्यूजीलैंड और 2 इंग्लैंड में शामिल है.
जेमी स्मिथ के 150 रन पूरे
विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 150 रन पूरे कर लिए हैं.टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में स्मिथ इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले गिल्बर्ट जेसप के नाम 76 गेंदों पर सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड है जबकि जॉनी बेयरस्टो 77 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं. जेसप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1902 में द ओवल में जबकि बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में ट्रेंट बिज में यह मुकाम हासिल किया था. जेमी ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा.
हैरी ब्रुक-जेमी स्मिथ ने 250 रन की पार्टनरशिप पूरी की
हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 70वें ओवर में 250 रन की साझेदारी की. दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने वॉशिंगटन सुंदर के ओवर की आखिरी बॉल पर एक रन लेकर साझेदारी को 250 रन तक पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें