सिवनी जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत सांदीपनी स्कूल छपारा में कार्यक्रम किया गया। इसमें 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 1492 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजा
.
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 94 हजार से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल से विद्यार्थी नई तकनीक से जुड़कर बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। नई शिक्षा नीति के बाद शिक्षा के स्तर में सुधार आया है। प्रदेश सरकार हर गांव तक पक्की सड़क और हर घर तक बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में सिवनी विधायक दिनेश राय, केवलारी विधायक रजनीश सिंह ठाकुर, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डेहरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष मीना बिसेन, कलेक्टर संस्कृति जैन और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।