इंदौर का मामला: ननि ड्रेनेज घोटाले में इंजीनियर-ठेकेदारों की 34 करोड़ की संपत्ति अटैच – Indore News

इंदौर का मामला:  ननि ड्रेनेज घोटाले में इंजीनियर-ठेकेदारों की 34 करोड़ की संपत्ति अटैच – Indore News



नगर निगम के चर्चित ड्रेनेज विभाग के फर्जी फाइल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्डरिंग के तहत आरोपी इंजीनियर व ठेकेदारों की 34 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। आरोपियों की मप्र व उप्र में स्थित 43 आवासीय व कृषि संपत्

.

इनकी संपत्तियां की अटैच : मुख्य आरोपी इंजीनियर अभय राठौर, उनके परिजनों के साथ ही ठेकेदारों में एहतेशाम खान उर्फ काकू, मोहम्मद असलम खान, रहेल खान व बिल्किस खान व फर्जी फर्म बनाकर बिल लगाने वाले राहुल वढेरा, रेणु वढेरा, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद साजिद, मीरा शर्मा, राजेंद्र शर्मा, किरण सिरोजिया, राजकुमार साल्वी, शीला वढेरा व अन्य की संपत्तियां अटैच की हैं।



Source link