दतिया के ग्रामीण क्षेत्रों में आज 4 घंटे बिजली कटौती: गोराघाट, बेहरूका और भदोना में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी सप्लाई – datia News

दतिया के ग्रामीण क्षेत्रों में आज 4 घंटे बिजली कटौती:  गोराघाट, बेहरूका और भदोना में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी सप्लाई – datia News



बिजली कंपनी ने शनिवार को ग्रामीण इलाकों में 4 घंटे बिजली कटौती की घोषणा की है।

.

गोराघाट, बेहरूका और भदोना के बिजली घरों से जुड़े सभी क्षेत्रों में मरम्मत का काम होगा। इस दौरान सिंधवारी, चिरूला, गुजर्रा, पिपरौआकला, बेहरूका, भदोना, बड़ौनी, घूघसी, लहरा, वरधुवां, कमरारी और जुझारपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

बिजली कंपनी के अनुसार यह कटौती सुरक्षा कारणों से की जा रही है। जरूरत पड़ने पर बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है



Source link