Last Updated:
अर्शदीप ने तीसरे दिन के खेल के बाद सिराज के मजे लिए. सिराज पहले कहा करते थे मैं जस्सी भाई पर भरोसा रखता हूं. अब वह यह कहेंगे कि मैं खुद पर और जस्सी भाई पर भरोसा रखता हूं. यह बात अर्शदीप ने कही.
Arshdeep singh with mohammad siraj
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बीसीसीआई के साथ सिराज के तीसरे दिन के इंटरव्यू में कहा कि सिराज के मशहूर डायलॉग में बदलाव हुआ है .अब यह है, ‘मैं सिर्फ खुद पर और जस्सी (जसप्रीत बुमराह) भाई पर विश्वास करता हूं’. सिराज ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद कहा था कि मुझे जस्सी भाई पर भरोसा है.. बुमराह ने भारत को खेल में वापस लाया जब प्रो टियाज को आखिरी पांच ओवरों में 30 रन चाहिए थे और भारत की 11 साल की आईसीसी खिताब की प्रतीक्षा को समाप्त किया.