उम्मीदवार जो भी इन परीक्षाओं के लिए शामिल हुए हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइटों icai.nic.in, icaiexam.icai.org, और caresults.icai.org पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर, रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
ICAI CA Result 2025 ऐसे करें चेक
होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
जन्म तिथि और कैप्चा भरकर लॉग इन करें.
अपना स्कोरकार्ड स्क्रीन पर देखें और डाउनलोड करें.
जो छात्र अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर रिजल्ट पाना चाहते हैं, वे पूर्व में icaiexam.icai.org पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
योग्यता मानदंड
पिछले सेशन के आंकड़े (नवंबर 2024)
ICAI द्वारा घोषित पिछले रिजल्ट (नवंबर 2024 फाइनल परीक्षा) के अनुसार, कुल 30,763 उम्मीदवारों में से केवल 4,134 पास हो पाए थे, जिससे पास प्रतिशत 13.44% रहा. दोनों ग्रुप क्लियर कर के कुल 11,500 छात्र सीए की उपाधि के लिए योग्य हुए.
ग्रुप 1 में 66,987 में से 11,253 छात्र (16.8%) पास हुए.
ग्रुप 2 में 49,459 में से 10,566 छात्र (21.36%) पास हुए.