गुना में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत: भाई बोला- दहेज की मांग कर रहे थे ससुराल वाले; पिछले महीने ही कार दिलवाई – Guna News

गुना में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत:  भाई बोला- दहेज की मांग कर रहे थे ससुराल वाले; पिछले महीने ही कार दिलवाई – Guna News


मृतिका रानो रघुवंशी। फाइल फोटो।

शिवपुरी जिले के इंदार गांव की रहने वाली एक नवविवाहिता की शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन जहां इसे सुसाइड बता रहे हैं, वहीं मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। शनिवार सुबह गुना जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्ट

.

मृतका रानो रघुवंशी (27), अशोकनगर जिले के नई सराय के पास सदुआ गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी छह साल पहले विशाल रघुवंशी से हुई थी। शुक्रवार शाम वह अपने कमरे में बेसुध मिली और पास में जहरीले पदार्थ की डिब्बी पड़ी थी। सास-ससुर ने पति विशाल को बुलाया, जो एक घंटे तक चाचा के आने का इंतजार करता रहा। फिर उसे गुना के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शाम तक नहीं दी गई मायके वालों को सूचना रानो के भाई ने बताया कि ससुराल वाले उसे गुना तो ले आए, लेकिन मायके पक्ष को सूचना नहीं दी। जब शाम करीब 6 बजे उसकी मौत हो गई और शव जिला अस्पताल लाया गया, तब मायके पक्ष को जानकारी दी गई। इसके बाद देर रात वे अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल में मौजूद महिला के मायके वाले।

लगातार प्रताड़ना और दहेज की मांग का आरोप रानो के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट होती थी। पति, सास, ससुर और ननद प्रताड़ित करते थे। बीते वर्ष पति ने व्यवसाय के लिए पैसे मांगे तो मायके वालों ने धर्मकांटा खुलवाया और कुछ माह पहले कार भी दिलाई। इसके बावजूद ससुराल वाले और दहेज की मांग कर रहे थे।

पति इलाज के दौरान छोड़कर भागा परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान पति विशाल अस्पताल से भाग गया था। पुलिस ने जब बार-बार कॉल किया तब वह लौटा। फिलहाल, महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं।

मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं।



Source link