मोहर्रम का मशाल जुलूस आज शाजापुर में: 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर – shajapur (MP) News

मोहर्रम का मशाल जुलूस आज शाजापुर में:  400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर – shajapur (MP) News



शाजापुर में 5 जुलाई को निकलने वाले मोहर्रम के पारंपरिक मशाल जुलूस की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार को पुलिस लाइन में प्रशासन ने मुस्लिम समाज के वॉलंटियर्स के साथ बैठक की।

.

कलेक्टर रिजु बाफना और पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत की अगुवाई में हुई बैठक में जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। एसपी राजपूत ने कहा कि मशाल जुलूस जिले की महत्वपूर्ण परंपरा है। इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

जुलूस के दौरान 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मुस्लिम समाज के वॉलंटियर्स और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर वीडियोग्राफी भी करेगी।

मशाल जुलूस पिंजरवाड़ी से शुरू होगा। यह किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक, सोमवारिया बाजार से होता हुआ आगे बढ़ेगा। फिर लालपुर, मगरिया, नाग नागिनी रोड, मनिहारवाड़ी, कमलदीपपुरा और चौकडरवाड़ी होते हुए मीरकाल बाजार से कसाईवाड़ा पहुंचेगा।

प्रशासन ने वॉलंटियर्स से अपील की है कि जुलूस के दौरान भीड़ एकत्र न होने दें। गली-मोहल्लों में अनुशासन बनाए रखें। पुलिस और रसा पार्टी के वालंटियर साथ-साथ चलेंगे।



Source link