Last Updated:
भारत – इंग्लैंड बर्मिघम टेस्ट का चौथा दिन
चौथे दिन क्या होगी भारत की रणनीति
भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने कम से कम 500 रन का लक्ष्य रखने का इरादा लेकर चौथे दिन बल्लेबाज करने उतरेगी. पिछले मैच में मेजबान टीम ने 371 रन का विशाल लक्ष्य को आराम से हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारत के लिए केएल राहुल, करुण नायर और शुभमन गिल बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे. सबकी नजर खास तौर पर ऋषभ पंत पर रहेगी जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं.
इंग्लैंड की क्या होगी आज रणनीति
तीन दिन के खेल में क्या हुआ
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारत ने पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन बनाए थे और दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल के 269 रन की बदौलत 587 रन बनाए. इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के शानदार शतकों के बावजूद भारत ने दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ बनाए रखी. तीसरे दिन 77 रन पर 3 विकेट से आगे खेलते हुए 407 रन बनाए. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके और आकाशदीप ने 4 विकेट अपने नाम किए. ब्रूक (158) और स्मिथ (नाबाद 184) के बीच 303 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को संभाल लिया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें