शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के पारोंच नदी में शनिवार सुबह एक युवक तेज बहाव में बह गया। युवक की पहचान 40 वर्षीय अवधेश केवट के रूप में हुई है, जो भौंती कस्बे का रहने वाला है।
.
अवधेश अपने दोस्तों के साथ सुबह करीब 11 बजे नदी में नहाने गया था। इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसे बहते देखा और तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
SDERF की टीम तालाश में जुटी
सूचना मिलते ही भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 5 किलोमीटर तक नदी किनारे तलाश की गई, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जिला मुख्यालय से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने बोट के जरिए नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही पिछोर एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। फिलहाल युवक लापता है। एसडीईआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।

युवक की लगातार सर्चिंग की जा रही है।