मोहर्रम पर शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री: रविवार को निकलेंगे ताजिए; छोटे वाहनों के लिए भी कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट – Guna News

मोहर्रम पर शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री:  रविवार को निकलेंगे ताजिए; छोटे वाहनों के लिए भी कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट – Guna News


राघौगढ़ में फ्लैग मार्च निकाला गया।

रविवार को मोहर्रम का जुलूस निकालेगा। इस दौरान शहर में ताजिए निकलेंगे। पुलिस ने इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया है। शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस दौरान हल्के वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा।

.

6 जुलाई रविवार को मोहर्रम पर्व के अवसर पर शहर में ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा। इस अवसर पर क़ानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की कठोर सुरक्षा लगाई गई है। साथ ही जुलूस के दौरान यातायात अवरूद्ध न हो, इसके लिए शहर में सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।

शहर में पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला।

ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

  • बस, ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, लोडिंग वाहन आदि प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा ।
  • शहर में आने व जाने वाली यात्री बसों के लिये वैकल्पिक मार्ग – ग्वालियर/शिवपुरी से गुना आने वाली यात्री बसें दो खंबा बायपास से चिंताहरण होते हुए गुना जज्‍जी बस स्टैंड पहुंच सकेंगी। इसी प्रकार गुना से ग्वालियर/शिवपुरी जाने वाली यात्री बसें चिंताहरण से हाईवे बायपास रोड़ होते हुए अपने गंतव्य के लिये जा सकेंगीं ।
  • नानाखेड़ी मंडी गेट से मारुति शोरूम की ओर जाने वाले मध्‍यम वाहनों के लिये अन्‍य वैकल्पिक मार्ग गोपालपुरा रोड़, जेल तिराहा, परशुराम चौराहा, केंट रोड, कैची बीडी कारख़ाना, बांसखेड़ी, रशीद कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, भुल्लनपुरा बायपास होते हुए मारुति शोरूम रहेगा। यही मार्ग मारुति शोरूम से नानाखेड़ी मंडी गेट की ओर जाने के लिये भी लागू रहेगा ।
  • स्टेशन तिराहा से रेलवे स्‍टेशन होकर रेलवे अंडरब्रिज होते हुए भुल्लनपुरा ब्रिज तक मार्ग खुला रहेगा। याद रहे स्टेशन तिराहा से सीधे जयस्तंभ, जज्‍जी बस स्‍टेण्‍ड तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा ।
  • इस दिन सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों के लिये पूरी तरह से नो एंट्री रहेगी।

पुलिस ने बताया कि

QuoteImage

इस दौरान सभी आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहन, अस्पताल, स्कूल/कॉलेज, पुलिस व प्रशासनिक वाहनों पर ये प्रतिबंध लागू नहीं रहेंगे। पुलिस ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

QuoteImage

चांचौड़ा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

चांचौड़ा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

सभी थानों में निकले फ्लैग मार्च त्योहारों पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना शहर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले गए। इसमें एएसपी मानसिंह ठाकुर, अपर कलेक्‍टर अखिलेश कुमार जैन, एसडीएम गुना शिवानी पाण्‍डेय, प्रभारी सीएसपी भरत नोटिया, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, डीएसपी महिला सुरक्षा युवराज सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्‍याय, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान, केंट थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद शर्मा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक फिरदोस तबस्‍सुम, सूबेदार मोनिका जैन आदि अधिकारियों सहित अन्‍य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी शामिल रहे।

आरोन में फ्लैग मार्च निकाला।

आरोन में फ्लैग मार्च निकाला।

इन रास्तों से निकला मार्च फ्लेग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर केंट ऊपरी बाजार, कैंट थाना, ढोंगापुरा, पटेलनगर, गुलाबगंज, केंट चौराहा, केंट रोड़, कैंची बीड़ी कारखाना, घोसीपुरा, रेलवे स्‍टेशन तिराहा, जयस्‍तम्‍भ चौराहा, भुल्‍लनपुरा, हड्डीमील, बापस भुल्‍लनपुरा, बजरंगगढ़ बायपास, मारूति शोरूम, बस स्‍टेण्‍ड, शस्‍त्री पार्क, बैजू चौराहा, सोनी कॉलोनी न्‍यू टेकरी रोड़, बूढ़े बालाजी, हनुमंता मंदिर, ख्‍यावदा चौराहा, भगत सिंह चौक, लक्ष्‍मीगंज, सुगन चौराहा, सदर बाजार, हाट रोड़ रपटा, कर्नलगंज, कोल्‍हूपुरा, सिसोदिया कॉलोनी, टेलीफोन एक्‍सचेंज, रिलायंस पैट्रोल पंप, गोपालपुरा रोड़ होते हुए वापस पुलिस लाईन पहुंचकर समाप्‍त हुआ।

इसी प्रकार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी संबंधित अ‍नुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल एवं प्रशासनिक अधिकोरियों के साथ क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाले गये।



Source link