छिंदवाड़ा के 35 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर पर चयनित: कलेक्टर ने किया सम्मानित; इंस्पायर अवार्ड मेले में 342 मॉडलों की प्रदर्शनी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के 35 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर पर चयनित:  कलेक्टर ने किया सम्मानित; इंस्पायर अवार्ड मेले में 342 मॉडलों की प्रदर्शनी – Chhindwara News


छिंदवाड़ा जिले में आयोजित दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित इस विज्ञान मेले में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित ह

.

इस विज्ञान मेले में कुल 416 मॉडलों के लिए छात्रों का पंजीयन हुआ था, जिनमें से 342 मॉडल प्रदर्शनी में शामिल हुए। दिल्ली से आई राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान (NIF) की टीम ने इन मॉडलों का मूल्यांकन किया, जिसमें से 35 मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। अब ये छात्र भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र देते कलेक्टर

छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए

छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए

कलेक्टर ने होनहारों का किया सम्मान कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंच से विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 छात्रों को विशेष प्रशंसा पत्र प्रदान किया। ये छात्र हैं: पूर्वा कहार, प्रियांशु धुर्वे, गार्गी गुर्दे, रानी डोळे, दृष्टि सारेयाम।

कलेक्टर सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, छिंदवाड़ा के छात्रों में अपार प्रतिभा है। राज्य स्तर पर चयन के बाद यदि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचते हैं, तो यह जिले के लिए गर्व की बात होगी। जिले के इन होनहारों को पूरा सहयोग मिलेगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अवध काले सहित स्कूल शिक्षक गण उपस्थित रहे



Source link