हैरी ब्रूक का बड़बोलापन सुनकर हैरान रह जाएंगे, बोला 500 रन भी चेज करेंगे

हैरी ब्रूक का बड़बोलापन सुनकर हैरान रह जाएंगे, बोला 500 रन भी चेज करेंगे


Last Updated:

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इंग्लैंड किसी भी लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार है, भले ही मेजबान टीम पीछे है और भारत इंग्लैंड को म…और पढ़ें

ब्रूक का बड़बोलापन, बोले 500 रन भी चेज करने जाएंगे, गिल को किया चैलेंज

बर्मिंघम से राजीव की रिपोर्ट. जब आत्मविश्वास आसमान पर हो और पहले कुछ ऐसा कर चुके हो जिसकी कल्पना भी कोई ना कर रहा हो तो अकस्र वो अहंकार में तब्दील हो जाता है और शब्दों के रुप में सामने आ जाता है. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इंग्लैंड किसी भी लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार है, भले ही मेजबान टीम पीछे है और भारत इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर करने के लिए तैयार है

तीसरे दिन की शुरुआत में 84/5 पर सिमटने के बाद, इंग्लैंड को ब्रूक (158) और डेब्यू करने वाले जेमी स्मिथ (104) के बीच 303 रनों की शानदार साझेदारी ने बचाया, जिससे उनकी टीम को लड़ने का मौका मिला. लेकिन देर से पतन के कारण भारत के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड 407 रनों पर आउट हो गया, जिसमें मोहम्मद सिराज (6/70) और आकाश दीप (4/83) ने नुकसान पहुंचाया.

ब्रूक का बड़बोलापन

इंग्लैंड ऐजबेस्टन टेस्ट में भले ही  काफी पीछे हो पर उनके खिलाड़ी झुकने को तैयार नहीं. पहली पारी में शतक लगाने वाले ब्रूक कुछ और ही सोचते हैं . ब्रूक ने बीबीसी से कहा. “हर कोई जानता है कि हम जो भी लक्ष्य हमें देंगे, हम उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे. हमने पहले भी ऐसा किया है और हम फिर से कोशिश करेंगे. स्मज [जेमी स्मिथ] के साथ कुछ समय बिताना अच्छा लगा. उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे. ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की और उनके आउट होने के बाद टर्निंग पॉइंट को स्वीकार किया. “अगर मैं आउट नहीं होता, तो हम इस स्थिति में नहीं होते. आकाश और सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने सभी तरह के आउट होने के तरीकों के साथ स्टंप पर हमला किया. ब्रूक ने जो कहा, वह इस बाज़बॉल युग में इंग्लैंड की आक्रामक मानसिकता को दर्शाता है, जो ड्रॉ के लिए खेलने का कोई इरादा नहीं दिखाता है. लेकिन जब भारत 500 से अधिक के लक्ष्य की ओर देख रहा है, तो केवल समय ही तय करेगा कि इंग्लैंड की बहादुरी विश्वास में बदलेगी या उलटी होगी.

भारत ने मिशन 500 की तरफ बढ़ाए कदम 

हैरी ब्रूक ने 500 रन चेज करने की बात चौथा दिन का खेल शुरु होने से पहले की थी. अब चौथे दिन का एक सेशन खत्म हो चुका है और ऐसा लगने लगा है कि ब्रूक और उनकी टीम को सहीं में 500+ रन चेज करना पड़ सकता है. लंच तक भारत ने भले ही करुण नायर और के राहुल का विकेट खो दिया हो पर उनकी रनगति में कोई बदलाव नहीं हुआ. खासतौर पर ऋषभ पंत ने क्रीज पर आते ही मैदान पर भूकंप ला दिया है . चौथे दिन के लंच तक भारत की लीड 357 रन की हो चुका है. भारत तय प्लान के अनुसार चाय तक बल्लेबाजी करता है तो 500 रन के आसपास होगा और यहीं से शुरु होगा बेजबॉल का चैलेंज.

homecricket

हैरी ब्रूक का बड़बोलापन सुनकर हैरान रह जाएंगे, बोला 500 रन भी चेज करेंगे



Source link