दिल्ली विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी,इस दिन से शुरू होंगी कक्षाएं

दिल्ली विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी,इस दिन से शुरू होंगी कक्षाएं


DU Academic Calendar 2025-26: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने आगामी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों हेतु संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में सेमेस्टर आरंभ होने की तिथियों से लेकर अवकाश, परीक्षाएं और समापन तक की सभी प्रमुख जानकारियां शामिल हैं.

1 अगस्त से आरंभ होंगी विषम सेमेस्टर की कक्षाएं

DU के कैलेंडर के अनुसार, प्रथम, तृतीय, पंचम और सप्तम (1, 3, 5 और 7) सेमेस्टर की कक्षाएं 1 अगस्त, 2025 से प्रारंभ होंगी. इन कक्षाओं का शिक्षण कार्य 27 नवंबर, 2025 तक चलेगा, इसके बाद छात्र तैयारी अवकाश एवं प्रायोगिक परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे.

10 दिसंबर से शुरू होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं

विषम सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षाएं 10 दिसंबर, 2025 से आरंभ होंगी. परीक्षाओं के पश्चात 28 दिसंबर, 2025 से 1 जनवरी, 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. विश्वविद्यालय ने 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर, 2025 तक शरद ऋतु अवकाश घोषित किया है. इसके पश्चात 27 अक्टूबर से कक्षाएं पुनः आरंभ होंगी.

सम सेमेस्टर 2 जनवरी से होगा शुरू

2, 4, 6 और 8 सेमेस्टर की कक्षाएं 2 जनवरी, 2026 से शुरू होंगी. सम सेमेस्टर के दौरान 1 मार्च से 8 मार्च, 2026 तक मध्य सेमेस्टर अवकाश रहेगा और 9 मार्च से पुनः नियमित कक्षाएं प्रारंभ होंगी.

30 अप्रैल को कक्षाएं समाप्त, 16 मई से परीक्षाएं

सम सेमेस्टर की कक्षाएं 30 अप्रैल, 2026 को समाप्त हो जाएंगी, जिसके पश्चात 16 मई, 2026 से सैद्धांतिक परीक्षाएं आरंभ होंगी. शैक्षणिक वर्ष का समापन 1 जून से 20 जुलाई, 2026 तक चलने वाली गर्मियों की छुट्टियों के साथ होगा.

सेशन 2024-25 के लिए भी बढ़ी गर्मियों की छुट्टियां

DU प्रशासन ने 2024-25 सत्र की गर्मियों की छुट्टियां भी बढ़ा दी हैं. अब यह अवकाश 20 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक रहेगा. इसका उद्देश्य नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्रों और शिक्षकों के लिए एक सहज संक्रमण सुनिश्चित करना है.
यहां देखें DU Academic Calendar 2025-26

आधिकारिक अधिसूचना में क्या कहा गया?

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शैक्षणिक सेशन 2025-26 के लिए नवीन कैलेंडर लागू करने हेतु, वर्तमान सेशन 2024-25 के लिए भी ग्रीष्मकालीन अवकाश को 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2025 कर दिया गया है.



Source link