कौन है ये भारत का नया तूफान, विस्फोटक पारी में उड़ाए 15 चौके और 3 छक्के

कौन है ये भारत का नया तूफान, विस्फोटक पारी में उड़ाए 15 चौके और 3 छक्के


Last Updated:

वैभव सूर्यवंशी के साथी विहान मल्होत्रा ने भी चौथे यूथ वनडे में शानदार शतक जड़ा. विहान ने वैभव के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. बाएं हाथ के 18 साल के विहान ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और 3 छक्के जड़े. विहान भ…और पढ़ें

विहान मल्होत्रा ने धुआंधार शतक जड़ा.

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी और विहान ने 219 रन की साझेदार की
  • विहान मल्होत्रा ने 121 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली
  • भारत ने 9 विकेट पर 363 रन बनाए
नई दिल्ली. भारत की यंगिस्तान का इंग्लैंड में जलवा जारी है. इंडिया अंडी 19 टीम की ओर से खेल रहे विहान मल्होत्रा ने सीरीज के चौथे यूथ वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा. बाएं हाथ के बल्लेबाज विहान ने तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की. विहान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया. इस मुकाबले में वैभव ने अंडर 19 यूथ वनडे का सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वैभव ने 52 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी.वहीं विहान ने 110 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से सेंचुरी पूरी की.

विहान मल्होत्रा (Vihan Malhotra) ने 121 गेंदों पर 129 की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने आखिरी के 21 गेंदों पर 29 रन बनाए. विहान का जन्म 1 जनवरी 2007 में पटियाला में हुआ था. वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. मौजूदा सीरीज में विहान बहुत अच्छी बैटिंग कर रहे हैं.वह राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं.उन्होंने इससे पहले मौजूदा सीरीज के तीन मैचों में 18, 49 और 46 का स्कोर किया था.

Vihan Malhotra



Source link