सिवनी में सेप्टिक टैंक के अधूरे गड्ढे में दो बच्चे डूब गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के खापा गांव में शनिवार शाम 4 बजे की है।
.
गांव निवासी रामजी झारिया ने अपने घर के पीछे सेप्टिक टैंक के लिए गड्ढा खोदा था। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण इस गड्ढे में करीब चार फीट तक पानी भर गया था। शनिवार को खेलते समय 5 साल के दो सगे जुड़वा भाई प्रबल और प्रभात इस गड्ढे में गिर गए।
बच्चों के शव सेप्टिक टैंक के गड्ढे में मिले
काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान दोनों के शव सेप्टिक टैंक के गड्ढे में मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी शिवशंकर रामटेक्कर के अनुसार, पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी भेज दिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
घटना से जुड़ी तीन तस्वीरें देखिए-
पुलिस ने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की है।

दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया है। इसके बाद शव परिजन को सौंपे।

इसी गड्ढे में दोनों बच्चों के शव परिजन को मिले हैं।