उपसरपंच राजू नागदा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नीमच जिले के कानाखेड़ा गांव में शनिवार दोपहर को नाली निर्माण स्थल पर निरीक्षण के दौरान उपसरपंच राजू नागदा पर राधेश्याम नागदा और उनके बेटे विपुल ने हमला कर दिया।
.
हमले के समय सरपंच और पंचायत सचिव भी मौजूद थे। आरोपियों ने लात-घूंसों और हथियार से हमला किया, जिससे उपसरपंच के सिर और चेहरे पर चोटें आईं।
नाली निर्माण को लेकर विवाद
पंचायत सचिव राजेंद्र नागदा ने बताया कि यह विवाद नाली निर्माण को लेकर हुआ। घायल उपसरपंच को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों के मुताबिक राधेश्याम और राजू नागदा के बीच पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा है। राधेश्याम का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उन्हें पहले चित्तौड़गढ़ जिले की गंगरार थाना पुलिस ने डोडाचूरा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
नीमच सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है।