- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivraj Singh Chouhan News | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Instructions To DGP Over NRI Woman Triple Talaq Case
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन तलाक के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
- सीएम ट्वीट कर कहा- मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात करूंगा, बेंगलुरू पुलिस से भी बात की जाएगी
- पीड़िता ने सीएम से कहा कि दहेज के लिए शादी के 19 साल बाद शादी कैसे तोड़ी जा सकती है
राजधानी भोपाल की 42 साल की एनआरआई महिला को पति द्वारा तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। भोपाल के कोहेफिजा पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ एफआईआर की गई है। महिला के आरोप हैं कि पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शादी के 19 साल बाद घर से निकालते हुए फोन पर ही तलाक दे दिया। इस मामले में शुक्रवार को शाम पीड़ित महिला सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और अपनी व्यथा सुनाई।
मुख्यमंत्री शिवराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह अपनी इस बहन को न्याय दिलाऊंगा।इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात करूंगा। डीजीपी से बात की है। उन्होंने उन्हें बेंगलुरू पुलिस से संपर्क कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। शिवराज ने इसको लेकर ट्वीट किया है।
शिवराज सिंह का ट्वीट-
भोपाल में आज सुबह एक मुस्लिम बहन ने अपने पति द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेजकर ट्रिपल तलाक़ दिए जाने को लेकर FIR दर्ज कराई है।
मैं उस बहन को विश्वास दिलाता हूँ कि मध्यप्रदेश पुलिस उन्हें न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2020
पति ने बच्चों को अपने पास रखा है
शिवराज ने कहा कि मैंने डीजीपी से बात की है। मध्यप्रदेश पुलिस, बेंगलुरू पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर इस मामले में उचित कार्रवाई करे। हमारी मुस्लिम बहन को न्याय दिलाए। मूलत: भोपाल की रहने वाली पीड़ित को पति फैज आलम अंसारी ने 12 जून को फोन पर तलाक दे दिया था। महिला की ससुराल नूर महल में है। घर से निकालने के बाद फैज ने पांच और 8 साल के दोनों बेटों को अपने पास रख लिया था। वह बेंगलुरू के एक होटल में मैनेजर है। पुलिस ने आरोपी पति पर मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) के तहत केस दर्ज किया है।
शादी के 19 साल बाद निकाला घर से
महिला की 2001 में नूर महल में रहने वाले फैज आलम अंसारी से शादी हुई थी। उसके बाद वे सिंगापुर चले गए। पांच साल तक वहीं रहे। यहां से मलेशिया गए, जहां उन्हें एक बेटे हुआ। वहां से 2012 में वे बेंगलुरू आ गए। 2015 में एक और बेटा हुआ। इसी साल पीठ की तकलीफ के कारण मां को मदद के लिए बेंगलुरू बुला लिया। इसके बाद से ही वे नाराज रहने लगे।
0