मऊगंज में बिजली गिरने से तीन की मौत: दो बुजुर्ग और एक किशोर की जान गई, बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे – Mauganj News

मऊगंज में बिजली गिरने से तीन की मौत:  दो बुजुर्ग और एक किशोर की जान गई, बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे – Mauganj News


मऊगंज में शनिवार शाम वार्ड क्रमांक 1 के सेमरिहा रोड तुर्की में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बुजुर्गों सहित एक किशोर की मौत हो गई।

.

मृतकों में सुखवेन्द्र पटेल (65), चैतू कोल (70) और 13 वर्षीय लवकुश पटेल शामिल हैं। तीनों वार्ड क्रमांक 1, दुवगवा कुर्मियान के रहने वाले थे। शाम करीब 5 बजे भैंस चराने गए थे। तेज बारिश शुरू होने पर वे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। तीनों को सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई शुरू की। कलेक्टर संजय कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर सरकारी मदद का आश्वासन दिया।



Source link