केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने कई विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का विशेष आभार जताया।
.
सिंधिया ने जौरासी में अंबेडकर धाम के निर्माण की जानकारी दी। पहले चरण में 8 करोड़ रुपए की लागत से काम हुआ। मुख्यमंत्री ने दूसरे चरण के लिए 12 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है। इस राशि से लाइटिंग और साउंड सिस्टम लगाया जा रहा है।
कांग्रेस द्वारा सड़कों की स्थिति पर टिप्पणी के जवाब में सिंधिया ने कहा कि भारी वर्षा से सड़कों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सिंधिया ने कहा कि बीजेपी ने सागर में संत रविदास धाम की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि बाबा साहब और संत रविदास के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में 2023 में 163 सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनी।
कार्यक्रम में आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) का भी लोकार्पण किया गया। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस द्वारा उन्हें टारगेट करना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की जनता में पैठ होती है, उसे ही टारगेट किया जाता है।