मुरैना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च: कुशवाहा समाज के पथराव के बाद चौकन्नी हुई पुलिस, दिया शांति का संदेश – Morena News

मुरैना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:  कुशवाहा समाज के पथराव के बाद चौकन्नी हुई पुलिस, दिया शांति का संदेश – Morena News


मुरैना पुलिस ने शनिवार शाम को पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सबसे आगे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डाबर चल रहे थे। पुलिस के काफिले में दो दर्जन से अधिक वाहन शामिल थे, जिसमें पुलिस की दो बसें भी शामिल थी।

.

कल ही कुशवाहा समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। पुलिस पर पथराव की घटना सामने आई थी। इस दौरान कुछ पुलिस वालों के हल्की चोटें आई थी। इस हमले में पुलिस के रक्षित निरीक्षक तथा टीआई थाना सिविल लाइन के भी मामूली चोटें आई थी। आज दूसरे दिन पुलिस ने शाम को पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

पुलिस लाइन से शुरू होकर पूरे शहर में घूमा पुलिस का फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकाला और जीवाजी गंज, हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड, वीआईपी रोड, अंबाह बाईपास होते हुए बैरियर चौराहे से गुजरते हुए वापस पुलिस लाइन में लौटा।

मोहर्रम तथा कुशवाहा समाज को लेकर निकाला एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने बताया कि

QuoteImage

मोहर्रम के त्यौहार तथा कुशवाहा समाज के बीते दिन पथराव के कारण पुलिस ने यह फ्लैग मार्च निकाला है। इससे लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति सकारात्मक रूख होगा।

QuoteImage



Source link