सतना में आधे घंटे में एक इंच बारिश: निचली बस्तियों में हुआ जलभराव; रविवार को बारिश का यलो अलर्ट – Satna News

सतना में आधे घंटे में एक इंच बारिश:  निचली बस्तियों में हुआ जलभराव; रविवार को बारिश का यलो अलर्ट – Satna News


सतना में शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे घने काले बादलों के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिला मुख्यालय में महज आधे घंटे में एक इंच वर्षा दर्ज की गई, जिससे बस स्टैंड सहित निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई।

.

मौसम विभाग ने रविवार को सतना समेत संपूर्ण रीवा संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। शाम से देर रात तक जिले के विभिन्न हिस्सों में रिमझिम से लेकर मध्यम और तेज बारिश का दौर जारी रहा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

आसमान में घने काले बादलों के साथ मूसलाधार बारिश हुई

रामपुर बघेलान में 2.5 इंच बारिश

पिछले 24 घंटों में रामपुर बघेलान में 2.5 इंच, रघुराज नगर में 1.5 इंच, मझगवां में एक इंच और उचेहरा में 1.5 इंच बारिश हुई। एक जून से पांच जुलाई तक सतना जिले में औसतन 8 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश का यह दौर जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी से उत्तर मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान के श्रीगंगानगर तक मानसून ट्रफ लाइन बनी हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में चक्रवात के कारण रीवा संभाग में आगे भी बारिश की संभावना है।

खरीफ की फसलों के लिए लाभदायक

कृषि विभाग के अनुसार लगातार हो रही बारिश खरीफ की फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी।



Source link