भिंड में खतरे के निशान पर पहुंची ​क्वारी नदी: लगातार बारिश से चंबल-सिंध का जलस्तर भी बढ़ा​​​; ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत – Bhind News

भिंड में खतरे के निशान पर पहुंची ​क्वारी नदी:  लगातार बारिश से चंबल-सिंध का जलस्तर भी बढ़ा​​​; ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत – Bhind News


भिंड जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण चंबल, सिंध, क्वारी और पहूज समेत अन्य सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच गई हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन कमेटी अलर्ट मोड पर है।

.

बता दें कि, ग्वालियर-चंबल संभाग में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। भिंड और आसपास के क्षेत्रों में रातभर बारिश होती रही और सुबह से बादल छाए हुए हैं। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.एन. शर्मा ने बताया कि डिडी घाट पर क्वारी नदी का जलस्तर 125.20 मीटर तक पहुंच गया है।

क्वारी नदी का बढ़ा जलस्तर।

चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा

नदी का पानी बीहड़ की ओर बढ़ रहा है। चंबल नदी का जलस्तर 113.33 मीटर है, जो खतरे के निशान 119.80 मीटर से छह मीटर नीचे है। सिंध नदी 113.69 मीटर पर बह रही है, जबकि इसका खतरे का निशान 120.30 मीटर है।

प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे गांवों के लोगों को अलर्ट किया है। पंचायतों में सरपंच और ग्राम सचिवों के माध्यम से लोगों को नदियों के नजदीक जाने से रोका जा रहा है।



Source link