Last Updated:
Vaibhav Suryavanshi says I Will Score 200 : भारत की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया अंडर 19 टीम की तरफ से खेलते हुए महज 52 गेंद पर इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाकर सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बना डाला. अब उनका इ…और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में मारना चाहते हैं डबल सेंचुरी
सूर्यवंशी ने यह बयान शनिवार को इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में 52 गेंदों में शतक जमाने के बाद दिया. यह यूथ वनडे में सबसे तेज शतक था. पाकिस्तान के कासिम अकरम ने फरवरी 2022 में 62 गेंद पर सेंचुरी जमाकर इसे बनाया था. वैभव सूर्यवंशी ताबड़तोड़ अंदाज में छक्के पर छक्के जमाते हुए दोहरा शतक की तरफ बढ़ रहे लेकिन अपना विकेट गंवा दिया. उन्होंने 78 बॉल पर 143 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे.
युवा भारतीय ओपनर अंडर 19 में अपनी इस पारी से संतुष्ट नहीं है वो अपने आदर्श शुभमन गिल की तरह डबल सेंचुरी मारना चाहते थे. भारत के टेस्ट कप्तान के दोहरे शतक को देखने के लिए वैभव सूर्यवंशी एजबेस्टन में मौजूद थे. अब उनका भी इरादा वहीं कमाल करने का है. सूर्यवंशी ने बीसीसीआई के साथ एक वीडियो इंटरव्यू में कहा, “मुझे नहीं पता था कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है. टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझे बताया कि मैंने… मैं उनसे (शुभमन गिल) बहुत प्रेरित हुआ क्योंकि मैंने वह मैच देखा.”
Of scoring the fastest ever 💯 in U19 and Youth ODIs & getting inspired by Shubman Gill 👌 🔝