Dhirendra Shastri: लक्जरी या सादगी, कैसी है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लाइफ स्टाइल? भक्तों को कैसे मिलते हैं दर्शन- जानें सबकुछ…

Dhirendra Shastri: लक्जरी या सादगी, कैसी है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लाइफ स्टाइल? भक्तों को कैसे मिलते हैं दर्शन- जानें सबकुछ…


Last Updated:

Dhirendra Krishna Shastri: अपने बयानों और राजनीतिक गलियारों में रसूख को लेकर चर्चा में रहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लाइफस्टाइल पर भी काफी चर्चा में रही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या सच में पंडित धीरेंद…और पढ़ें

Dhirendra Krishna Shastri Lifestyle: छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री दिव्‍य दरबार और चमत्‍कारों के बाद आप अपनी लाइफ़स्टाइल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में धीरेंद्र शास्‍त्री 25 दिन की विदेश यात्रा पर थे. इसी यात्रा के दौरान वो अपने महंगे चश्मे और जैकेट के लिए ट्रोल भी किए गए. ट्रोलर्स ने बाबा के जैकेट और गुच्ची के चश्मे की कीमत को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्रोल करने वालों को जवाब भी दिया. ऐसे में सवाल ये है कि क्या सच में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लग्जरी लाइफ जीते हैं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोकल 18 की टीम उनके गांव गढ़ा पहुंची, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पैतृक घर गढ़ा गांव में स्थित है. जो खपरैल वाला घर है. इसी घर पर उनका बचपन बीता और यहीं पर वह बड़े हुए. हालांकि, आज भी ये घर खपरैल से बना हुआ है. इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नया घर भी है. जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का परिवार रहता है. यहीं पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी रहते हैं. हालांकि भक्तों के लिए इस नए घर में फोटो वीडियो बनाना माना है.

श्री राम दरबार में मिलते हैं भक्तों से
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बालाजी बागेश्वर मंदिर के सामने बने श्री राम दरबार में भी भक्तों को दर्शन देते हैं और यहां पर लोगों को भभूति भी बांटते हैं. यहां देशभर के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं और समस्याओं की अर्जी लगाते हैं. बागेश्वर धाम में पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसिद्ध संत दरबार लगाते आए हैं. धीरेंद्र शास्त्री से पहले उनके दादाजी भगवान दास गर्ग यहां दरबार लगाते थे.

शनिवार को लगता प्रेत दरबार
इसके पास ही कार्यालय क्रमांक 5 बना है. जहां शनिवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रेत दरबार भी लगाते हैं. साथ ही गांव से बाहर पक्का टेंट भी बनाया गया है जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करते हैं. हालांकि, गढ़ा गांव में नए-नए होटल और रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं. लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज भी सामान्य जीवन जीते हैं.

भक्तों से रखते हैं विनम्र स्वभाव
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आज भी भक्तों से सामान्य व्यवहार रखते हैं और अपने कच्चे घर में भी भक्तों से वार्तालाप करते हैं. साथ ही अपने नए घर में परिवार के साथ सामान्य तरह का जीवन जीते हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने गांव गढ़ा में ऐसे ही जीवन जीते हैं.

homemadhya-pradesh

लक्जरी या सादगी, कैसी है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लाइफ स्टाइल?



Source link