Last Updated:
टाटा Harrier EV को लॉन्च के दिन 10,000 से अधिक बुकिंग्स मिलीं. महिंद्रा XEV 9e को 16,900 यूनिट्स की बुकिंग मिली थी. Harrier EV के दो बैटरी पैक विकल्प हैं और टॉप वेरिएंट QWD फॉर्मेट में उपलब्ध है.
हाइलाइट्स
- टाटा Harrier EV को लॉन्च के दिन 10,000 बुकिंग्स मिलीं.
- Harrier EV के पास बायर्स के लिए 2 बैटरी पैक विकल्प हैं.
- Harrier EV का टॉप वेरिएंट QWD फॉर्मेट में उपलब्ध है.
डिमांड और सप्लाई
Harrier EV के मंथली प्रोडक्शन टारगेट का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन ब्रांड को यकीन है कि कार के लिए बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सकता है. भले ही रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी चल रही हो, टाटा ने कहा है कि उसे वर्तमान में इससे डिमांड और सप्लाई पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इसका मतलब है कि Harrier EV का उत्पादन बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा. ग्राहक समय पर अपनी डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं.
Harrier EV के पास दो बैटरी पैक विकल्प हैं – 65-kWh और 75-kWh यूनिट. प्रमाणित रेंज 65-kWh बैटरी पैक के साथ 538 किमी और बड़े बैटरी (MIDC मानकों) के साथ 627 किमी है. हालांकि, टाटा अपने C75 अच्छी रियल वर्ल्ड रेंज ऑफर करता है. C75 संख्या 65-kWh बैटरी पैक के साथ 420 किमी से 445 किमी और 75-kWh बैटरी वेरिएंट के साथ 480 किमी से 505 किमी है.
Harrier EV का टॉप वेरिएंट
Harrier EV का टॉप वेरिएंट QWD फॉर्मेट (क्वाड व्हील ड्राइव विद डुअल मोटर्स) में उपलब्ध है, जो बड़े 75 kWh बैटरी पैक का उपयोग करता है. इसकी प्रमाणित रेंज 622 किमी है. QWD के लिए C75 रेंज 460 किमी से 490 किमी है. प्रदर्शन की बात करें तो, RWD वेरिएंट 238 PS और 315 Nm का टॉर्क जेनेरेट करते हैं. Harrier EV QWD डुअल मोटर वेरिएंट फ्रंट मोटर के साथ 158 PS और रियर मोटर के साथ 238 PS जेनेरेट करता है. संयुक्त टॉर्क आउटपुट 504 Nm है. RWD वेरिएंट्स को इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड मिलते हैं, जबकि QWD वेरिएंट को एक अतिरिक्त बूस्ट मोड मिलता है.