Last Updated:
Harry Brook sledge Rishabh Pant backfire: भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को स्लेज करना इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को महंगा पड़ गया. उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसके बाद वो कुछ भी नहीं बोल पाए.
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रूक की बोलती कर दी बंद
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने आते ही ताबड़तोड़ चौके बरसाने शुरू कर दिए. महज 18 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के जमाकर उन्होंने 30 रन ठोक दिए थे. ऐसा लग रहा था वो एक और आतिशी शतक बना देंगे लेकिन मैच के मुताबिक गियर बदला और पारी धीमी कर दी. पंत का विकेट इंग्लैंड के लिए अहम था और हैरी ब्रूक उनको स्लेज करने लग गए. वो ध्यान भटकाकर इस तूफानी बैटर को आउट कराना चाहते थे लेकिन लंबा अनुभव रखने वाले ऋषभ पंत ने उनकी चाल समझी और जवाब देकर चुप करा दिया.