Last Updated:
CA Success Story: अगर आपके अंदर कुछ करने की इच्छाशक्ति हो, तो सीमित साधन में बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. ऐसे ही एक लड़की ने सीए की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी.
CA ICAI Topper: 24 साल की उम्र में बनी CA टॉपर
हाइलाइट्स
- पिता का सपना, बेटी का संकल्प
- चॉल से निकलकर CA टॉपर बनी प्रेमा
- ऑटोवाले की बेटी ने CA में टॉप किया
एक ही प्रयास में सीए परीक्षा पास, टॉप रैंक हासिल
खास बात यह रही कि प्रेमा और उनके भाई धनराज दोनों ने पहली बार में ही यह कठिन परीक्षा पास कर ली. मुंबई के मालाड क्षेत्र में रहने वाले ऑटोरिक्शा चालक जयकुमार पेरुमल ने शिक्षा को लेकर अपने जीवन की कमी को अपने बच्चों की ताकत बनाने का संकल्प लिया था. वह पढ़ा-लिखा नहीं हैं लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि अपने बच्चों के पढ़-लिख कर कुछ बड़ा करें.
सीमित संसाधन, असीम मेहनत
साथ पढ़ाई की ताकत
प्रेमा और उनके भाई ने साथ मिलकर पढ़ाई की. बीकॉम के साथ सीए की तैयारी कर ने के दौरान धनराज और प्रेमा एक-दूसरे से सवालों पर चर्चा करते थे, जिससे विषयों को समझना आसान हो गया था. साथ में पढ़ाई करना उनके लिए बहुत फायदेमंद रहा.
शिक्षा के लिए सब कुछ कुर्बान
संघर्षों के बीच आशा की किरण
जयकुमार ने केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी, जबकि उनकी पत्नी तीसरी तक ही पढ़ पाईं और कुछ वर्षों तक हाउस-हेल्प के रूप में काम करती रहीं. बावजूद इसके, उन्होंने कभी अपने बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आने दी. उन्होंने ठान लिया था कि हमारी गरीबी प्रेमा की पढ़ाई में आड़े नहीं आएगी.
करियर की अगली सीढ़ी
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें