Last Updated:
Wiaan Mulder created history : साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने बतौर कप्तान पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ डबल सेंचुरी जमा दी. ऐसा करने वाले वो साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी …और पढ़ें
वियान मुल्डर बतौर कप्तान पहले टेस्ट में डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केशव महाराज के चोटिल होने की वजह से कप्तान बनाए गए इस धुरंधर ने धमाका कर दिया. बुलावाओ में खेले जा रहे मुकाबले में 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद पर सिंगल लेकर टेस्ट शतक पूरा किया. मुल्डर को पहले दिन के खेल में दो विकेट गिरने के बाद दो विकेट गिरने के बाद टीम को संभाला और 116 बॉल पर 13 चौके और 1 छक्का जमाकर शतक पूरा किया.
Back-to-back centuries for Wiaan Mulder! 💯A masterful innings on Day 1 of the second Test 🇿🇦💪.