मोहर्रम की 10वीं तारीख पर सवारी: रात 1:30 बजे कर्बला कुंड में ताजिए किए जायेंगे ठंडे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम – Vidisha News

मोहर्रम की 10वीं तारीख पर सवारी:  रात 1:30 बजे कर्बला कुंड में ताजिए किए जायेंगे ठंडे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम – Vidisha News



विदिशा में मुस्लिम समाज में मोहर्रम की 10वीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन की शहादत का दिन माना जाता है। 6 जून को मोहर्रम की दसवीं तारीख पर शहर की सभी सवारियां इमामबाड़ा पहुंचीं। इमामबाड़ा से शाम 6:30 बजे अलम साहब की सवारी कर्बला बेतवा नदी की ओर रवाना हुई

.

जनरल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष चौधरी मुशाहिद अली ने बताया कि शहर की सभी सवारियां अपने-अपने निर्धारित समय पर कर्बला नदी पर पहुंची। रात 1:30 बजे सभी ताजिए बेतवा स्थित कर्बला कुंड में ठंडे किए जायेंगे। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी जुलूस में शामिल हुए।

पुलिस ने कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए। जुलूस के मार्ग पर कई पॉइंट बनाए गए। बेतवा नदी पर रोशनी की व्यवस्था की गई। गोताखोरों को भी तैनात किया गया। जिले के विभिन्न थानों के टीआई और पुलिस लाइन का बल भी सुरक्षा में लगाया गया। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की गई।



Source link