कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने रविवार को आदेश जारी कर 7 और 8 जुलाई 2025 को जिले के सभी स्कूलों में छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा की है। उमरिया जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और आने वाले दिनों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए रेड
.
तेज बारिश के कारण क्षेत्र की नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह अवकाश सरकारी, गैर-सरकारी, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय सहित सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगा।
कलेक्टर के आदेश के अनुसार यह अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। बारिश के कारण छूटे हुए पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी।