श्योपुर में 4 साल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसा गसवानी थाना क्षेत्र के बड़ौदा खुर्द में रविवार शाम को हुआ। मनजीत जगमोहन कुशवाह का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बड़ी बहनें और एक छोटी बहन हैं।
.
रविवार शाम मनजीत अपने घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह सड़क की दूसरी ओर स्थित तालाब की तरफ चला गया। वहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
एक ग्रामीण ने बताया कि उसने बच्चे को तालाब की ओर जाते देखा था। लोगों की मदद से तालाब में खोजबीन की गई। मनजीत को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में विजयपुर अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। गसवानी थाना प्रभारी रीना राजावत ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।