कॉलेजों में बीबीए एवं बीसीए एडमिशन की पहली लिस्ट जारी हो गई। पहले राउंड में ही इंदौर सहित प्रदेशभर के कॉलेजों में बीबीए के 6560 तो बीसीए में 3030 अलॉटमेंट आए हैं। खास बात यह है कि पहले राउंड में प्रदेशभर के आधे कॉलेजों के नाम अलग-अलग तकनीकी वजह से च
.
इंदौर के आधे से ज्यादा कॉलेजों के नाम पोर्टल पर नहीं जुड़े हैं या अंतिम समय में जुड़ पाए थे। इसलिए सिर्फ 15 प्रतिशत सीटों पर अलॉटमेंट आया है। अब सेकंड राउंड में सभी कॉलेजों के नाम पोर्टल पर चॉइस फिलिंग में दिखने लगेंगे। तीसरा राउंड कॉलेज लेवल काउंसलिंग का होगा।
इसमें छात्र सीधे कॉलेज पहुंचकर एडमिशन ले सकेंगे। बस उन्हें रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग अॉनलाइन करनी होगी। जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 99.2 प्रतिशत अंक वाले छात्र ने बीबीए चुना है, जबकि न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक वाले कुछ छात्रों ने भी बीबीए में एडमिशन लिया है।
11 से 16 जुलाई तक भर सकेंगे फीस, अगले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
जिन छात्रों को इस राउंड में अलॉटमेंट मिला है, वे 11 से 16 जुलाई तक संबंधित कॉलेज में फीस व ऑनलाइन दस्तावेज जमा करवा सकेंगे। बीबीए व बीसीए का दूसरा राउंड भी इसके साथ ही शुरू हो गया। रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई तक होंगे। वहीं 11 से 21 जुलाई तक ऑनलाइन चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। 22 जुलाई को कॉमन मेरिट लिस्ट आएगी। छात्र 26 से 31 जुलाई तक फीस व दस्तावेज जमा कर सकेंगे।
6560 अलॉटमेंट बीबीए के, इंदौर सहित प्रदेशभर के कॉलेजों में। बीसीए में 3030
70% के करीब रहेगा बीसीए का कटऑफ पिछले वर्ष की तरह
बीबीए में इस बार कटऑफ बढ़ेगा
शिक्षाविद् डॉ. छाया मिश्र कहती हैं, इस बार दोनों कोर्स की खासी डिमांड है, लेकिन कई कॉलेजों में बीबीए के लिए सीटों से ज्यादा चॉइस फिलिंग आई है। सीएलसी राउंड तक सीटें फुल हो जाएंगी। डिमांड वाले कॉलेजों में बीबीए का कटऑफ 79 से 82 प्रतिशत के बीच रहेगा। प्राचार्य डॉ. अनस इकबाल कहते हैं इस बार बीसीए का कटऑफ पिछले साल की तरह ही 70% के आसपास रहेगा। मैथ्स की अनिवार्यता नहीं है।
70 कॉलेजों में 15 हजार सीटें एमबीए की
इंदौर के 70 कॉलेजों में 15 हजार सीटें एमबीए व उसके 21 स्पेशलाइजेशन की हैं, जबकि बीबीए की 8 हजार सीटें हैं। बीसीए की 2 हजार सीटें इंदौर के कॉलेजों में हैं। बीबीए व बीसीए में 12वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
तीसरे राउंड में सीधे एडमिशन मिलेंगे
डीटीई (डायरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशल) की एडमिशन प्रक्रिया में छात्रों को तीसरे राउंड में सीधे प्रवेश मिलेगा, लेकिन इसके लिए 2 से 5 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 6 अगस्त को कॉलेज में एडमिशन लिस्ट लगेगी। ज्यादातर छात्रों ने अभी से कॉलेज पहुंचकर सीट पक्की कर ली। सिर्फ रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की औपचारिकता तय समय पर करना होगी।