Last Updated:
जब विराट कोहली इंग्लैंड में ही हैं तो क्या उन्हें भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच देखने जाना चाहिए था? ये सवाल अब और पुरजोर तरीके से उठेगा क्योंकि बीती रात वह लंदन में ही विंबलडन देखने पहुंच गए.
पत्नी अनुष्का के साथ विंबलडन देखने पहुंचे विराट कोहली
हाइलाइट्स
- विंबलडन में जोकोविच को सपोर्ट करने पहुंचे विराट कोहली
- पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल
- भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की बजाय टेनिस कोर्ट में दिखने पर सवाल
इस बीच सोमवार को विराट और अनुष्का विंबलडन 2025 के एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले में नजर आए, जहां वे टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करने पहुंचे. इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं.
विंबलडन का मैच देखने पहुंच विराट-अनुष्का
ऐसे में सवाल उठता है कि लंदन में ही रहकर विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट मैच देखने स्टेडियम क्यों नहीं पहुंचे? कुछ लोग इसे इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले लिए गए उनके संन्यास से जोड़कर देख रहे हैं. ये भी माना जा रहा है कि संन्यास किसी दबाव में लिया गया था? क्या उसी रिटायरमेंट का साइड इफेक्ट है कि उन्होंने टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम नहीं बल्कि सोशल मीडिया का रास्ता चुना?
विंबलडन में विराट कोहली
विराट का टेस्ट मैच देखने जाना क्यों जरूरी था?
कोहली भले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों, लेकिन उनका ऑरा इतना बड़ा है जो ड्रेसिंग रूम से लेकर स्टेडियम तक महसूस किया जा सकता है. उनकी मौजूदगी टीम इंडिया को मनोवैज्ञानिक बढ़त दे सकती थी. अगर वह स्टैंड्स में नजर आते तो यह फैंस समेत युवा प्लेयर्स के लिए भी एक बड़ा भावनात्मक पल होता. जैसे ‘लीजेंड’ अपने उत्तराधिकारियों को खेलते देख रहा हो.
जोकोविच के लिए विराट की इंस्टाग्राम स्टोरी
जोकोविच को विराट ने कहा ‘ग्लैडिएटर’
पूर्व चैंपियन नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर 16वीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. 37 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने शुरुआत में लय खो दी थी, लेकिन अपनी जुझारू शैली और अनुभव के दम पर वापसी की और तीन घंटे 18 मिनट तक चले मैच में जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में उनकी टक्कर इटली के युवा खिलाड़ी फ्लावियो कोबोली से होगी, जिन्होंने मारिन सिलिच को हराकर पहली बार विंबलडन के अंतिम-8 में जगह बनाई हैॉ. जोकोविच अब 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब और आठवीं विंबलडन ट्रॉफी से सिर्फ तीन जीत दूर हैं. विराट कोहली ने भी जोकोविच की तारीफ करते हुए उन्हें ‘ग्लैडिएटर’ कहा यानी एक ऐसा योद्धा जो मुश्किल हालात में भी डटा रहता है और जीत के लिए आखिरी दम तक लड़ता है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें