बालाघाट में बारिश का कहर! 24 घंटे से लगातार बरस रहे बदरा, कोई बेघर हुआ…तो कोई पानी में फंसा, सारे स्कूल बंद

बालाघाट में बारिश का कहर! 24 घंटे से लगातार बरस रहे बदरा, कोई बेघर हुआ…तो कोई पानी में फंसा, सारे स्कूल बंद


Balaghat Weather: बालाघाट में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में शहर हो या गांव हर ओर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं. इस दौरान जिले भर से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिला मुख्यालय के कन्हारटोला, भटेरा, चित्रगुप्त नगर और महावीर कॉलोनी में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गलियों में पानी भर गया है.

अस्पताल में फंसी नर्स, SDRF ने बचाया
लगातार हो रही बारिश का असर पूरे जिले में देखने को मिल रहा है. जिले के बगदर्रा गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल में भी करीब 3 से 4 फीट तक पानी भर गया. इस दौरान अस्पताल में एक नर्स फंस गई. घंटों तक फंसी नर्स को SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इधर, फोरलेन का हिस्सा जमीन में धंसा
बालाघाट में फोरलेन का निर्माण कार्य जारी है. इसका काम पूरा होता, इसके पहले ही तेज बारिश से किनारा जमीन में धंस गया. ये हिस्सा खुरसोड़ी के पास का है. दरअसल, खुरसोड़ी चौक से कुछ दूरी और भमोड़ी के पास हाईवे मार्ग पर सड़क धंस गई है. यहां से मिट्टी के बहकर खेतों में जाने से किसानों को परेशान होना पड़ा. पहली बारिश के साथ ही निर्माण कार्यों की पोल भी खुल रही है.

बालाघाट में घर-मोहल्लों में भरा पानी
बालाघाट शहर के निचले इलाकों में करीब दो से तीन फीट पानी भर गया है. पहले तो सड़क डूबी, फिर जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया, जिससे आम लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, वारासिवनी से भी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोगों के घरों से नाले जैसे पानी बह रहा है. नगरपालिका की लापरवाही से स्थानीय लोग परेशान हो गए, जिसके बाद भरी बारिश में स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया. हालांकि, विधायक विवेक पटेल और एसडीओपी अभिषेक चौधरी की समझाइश के बाद लोग अपने-अपने घर चले गए.

कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बालाघाट जिले के अलग-अलग इलाकों में भयंकर बारिश (204.5 मिमी) की संभावना जताई है. 1 जून से 7 जुलाई तक बालाघाट तहसील में 484 मिलीमीटर, वारासिवनी में 400 मिलीमीटर, बैहर में 407 मिलीमीटर, लांजी में 145 मिलीमीटर, कटंगी में 96 मिलीमीटर, किरनापुर में 388 मिलीमीटर, खैरलांजी में 112 मिलीमीटर, लालबर्रा में 379 मिलीमीटर, बिरसा में 361 मिलीमीटर, परसवाड़ा में 388 मिलीमीटर और तिरोड़ी तहसील में 143 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है . जिले में अब तक 300 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है. चालू वर्ष सत्र में जिले में सबसे अधिक 484 मिलीमीटर वर्षा बालाघाट तहसील में और सबसे कम 96 मिलीमीटर वर्षा कटंगी तहसील में रिकॉर्ड की गई है.

आज सारे स्कूल बंद ्र्
भारी बारिश के चलते कलेक्‍टर मृणाल मीणा ने 8 जुलाई तक सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. वहीं, प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. कंट्रोल रूम से दूरभाष नंबर 07632-240102 पर संपर्क किया जा सकता है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहता है.



Source link