दमोह में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर: सदधरु और साजली बांध के गेट खोले गए, छतरपुर-कटनी और पथरिया से सड़क संपर्क टूटा – Damoh News

दमोह में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर:  सदधरु और साजली बांध के गेट खोले गए, छतरपुर-कटनी और पथरिया से सड़क संपर्क टूटा – Damoh News


दमोह में सोमवार शाम और देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले की नदियां उफान पर हैं। शहर के कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है।

.

बटियागढ़-छतरपुर मार्ग पर जूड़ी नदी का पुल डूब गया है। दमोह-कटनी मार्ग पर पटेरा के पास ब्यारमा नदी का पुल डूबने से यातायात रुक गया है। दमोह-पथरिया मार्ग पर कोपरा नदी के पुल पर पानी आने से वह मार्ग भी बंद है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री रवि दीप बेन के अनुसार, सदधरु और साजली बांध का जलस्तर बढ़ गया है। मंगलवार सुबह दोनों बांधों के पांच-पांच गेटों में से तीन-तीन गेट खोले गए। साजली बांध का पानी पथरिया ब्लॉक के सेमरा लखरौनी, माडिया, सतपारा नेगुआ और महलवारा को प्रभावित करेगा। सदधरु का पानी दमोह ब्लॉक के हरदुआ, हटरी, बरखेड़ा कनिया घाट, गोपालपुरा और जुझार घाट तक पहुंचेगा।

कलेक्टर सुधीर कोचर प्रभावित क्षेत्र बटियागढ़ का दौरा कर रहे हैं। दमोह में इस मानसून में अब तक 14.3 इंच बारिश हुई है। यह पिछले साल की तुलना में दोगुनी है। पिछले 24 घंटों में करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है।



Source link