Last Updated:
Tips and Tricks: बारिश के मौसम में घरों में कीड़े-मकोड़े ज्यादा दिखाई देने लगते हैं, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन अब एक घरेलू स्प्रे से आप इनसे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
थोड़ी सी बरसात हो और घर में कीड़ों का ढ़ेर नजर आने लगे. तब आप जरूर परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब इन कीड़ों से चुटकी बजाते ही छुटकारा मिल जाएगा.

घरों में मंडरा रहे इन कीड़ों को भगाने के लिए होममेड स्प्रे बनाया जा सकता है, जिससे रेंगने वाले कीड़े हो या फिर उड़ने वाली चींटी या फिर कॉकरोच, मक्खियां इस स्प्रे का असर दिखाई देने लगेगा.

सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी लेना होगा और इसे गर्म करना होगा. इसके बाद गर्म पानी में लौंग डाल ले. जब पानी का रंग बदल जाए, तब एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

इसके बाद मिश्रण को ठंडा करने और स्प्रे बोतल में डाल ले. बोतल में मिश्रण को भरने के बाद तेज पत्ता तोड़कर भी डालें. आपका होममेड स्प्रे तैयार हो जाएगा. जहां स्प्रे को कीड़ों पर छिड़कने से कीड़े भागेंगे भी और मरेंगे भी.

इसके अलावा कीड़ों को भगाने के लिए सफेद सिरका का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सिरके की गंध से कीड़े भगाने लगते हैं, जिसके लिए विनेगर को स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़के या फिर अच्छे से पोछा लगा ले.

एक आसान घरेलू नुस्खा यह भी है, नमक को पानी में अच्छी तरह से घोले. और कीड़े मकोड़े पर छिड़काव कर दें. जिससे कीड़े मरने लगते हैं.

कीड़े मकोड़े के लिए नींबू का रस भी काफी घातक होता है. जहां नींबू का रस डालकर कीड़ों को चुटकियों में भगाया जा सकता है.

यदि घर में लहसुन हो, तब लहसुन का भी उपयोग किया जा सकता है. लहसुन को कूट ले और पानी में डालकर अच्छे से हिला लें. ऐसा करने से मक्खी और मच्छरों से छुटकारा मिलेगा.