‘तुम देश का नाम रोशन करो… हम सब ठीक हैं…’ कैंसर से पीड़ित आकाशदीप की बहन ने एक लाइन से जीता दिल

‘तुम देश का नाम रोशन करो… हम सब ठीक हैं…’ कैंसर से पीड़ित आकाशदीप की बहन ने एक लाइन से जीता दिल


Last Updated:

भारतीय टीम की जीत के बाद न्यूज18 ने आकाशदीप की बहन से मुलाकात की. उनकी बहन ने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं उससे यही कहती हूं कि वह देश के लिए खेले और नाम रोशन करें.

कैंसर से पीड़ित आकाशदीप की बहन ने एक लाइन से जीता दिल

नई दिल्ली. दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप (Akash Deep) ने शानदार 10 विकेट लिए थे. उन्होंने जीत के बाद पूरा क्रेडिट अपनी कैंसर से पीड़ित बहन को दिया था. इस जीत के बाद न्यूज18 ने उनकी बहन से मुलाकात की. उनकी बहन ने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं उससे यही कहती हूं कि वह देश के लिए खेले और नाम रोशन करें.

गंभीर बीमारी कैंसर से पीड़ित आकाशदीप की बहन ने न्यूज 18 पर इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा,” आकाशदीप हमेशा कहते हैं कि हम तुम्हारे साथ हैं. जब आईपीएल चल रहा था तो उस समय मेरी सर्जरी भी हुई थी. आकाश कई बार मिलने के लिए आता था. हमलोग बोलते थे कि परेशान मत हुआ लेकिन वह नहीं मानता था और मुझे देखने के लिए आता था.”

उनकी बहन ने आगे कहा,” हमलोग के भाई बहुत अच्छे हैं. हम सब इतने बड़े हो गए हैं लेकिन आकाश आज भी जिस तरह से केयर करते हैं ऐसा लगता है कि हम अभी बच्चे हैं. वह यही कहता है कि जो भी कर रहे हैं तुम लोगों के लिए ही कर रहे हैं. हम उनसे यही कहते हैं कि तुम ध्यान से खेला. परिवार ठीक है. बस देश का नाम रोशन करो. हम उसको बोले हैं कि अगले मैच में भी इसी तरह 10 विकेट लेना.”

आकाशदीप ने 23 फरवरी, 2024 को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. लाल गेंद वाले क्रिकेट में आने से पहले उन्होंने खुद का खर्च चलाने के लिए दुर्गापुर में टेनिस-बॉल क्रिकेट खेला था. कोच के मार्गदर्शन में बल्लेबाजी से वह गेंदबाजी में चले गए. बंगाल अंडर-23 में शामिल हुए.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘तुम देश का नाम रोशन..’ कैंसर से पीड़ित आकाशदीप की बहन ने एक लाइन से जीता दिल



Source link