परिवार बोला- साहब हमलावरों के हथियार तो रद्द करा दो: पुलिस ने दर्ज की मारपीट की FIR; युवक दिल्ली में वेंटिलेटर पर भर्ती, हालत नाजुक – Gwalior News

परिवार बोला- साहब हमलावरों के हथियार तो रद्द करा दो:  पुलिस ने दर्ज की मारपीट की FIR; युवक दिल्ली में वेंटिलेटर पर भर्ती, हालत नाजुक – Gwalior News


घायल फतेह पाल की हालत नाजुक होने पर ग्वालियर से दिल्ली रेफर किया गया था।

ग्वालियर में 20 दिन पहले खेत में जुताई कर रहे किसान परिवार पर गांव के ही दबंगों ने हमला कर दिया था। बंदूकों के बट से बेरहमी से पीटा, फरसा भी मारा गया। घटना ग्वालियर के उटीला क्षेत्र में 17 जून की थी।

.

पहले तो पुलिस ने घायल पक्ष की शिकायत पर मामला भी दर्ज नहीं किया। जब घायल परिवार ने एसएसपी ऑफिस घेरा तो सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। घटनाक्रम में घायल फतेह पाल की हालत नाजुक होने पर ग्वालियर से दिल्ली रेफर किया गया था।

दिल्ली में सफदरजंग हॉस्पिटल में घायल आठ दिन से वेंटिलेटर पर है। हालत नाजुक है और वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है। जबकि हमलावर गांव में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करते हुए घूम रहे हैं। मंगलवार को पीड़ित परिवार ने जनसुनवाई में पहुंचकर मांग की है कि हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। साथ ही उनके आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड किए जाएं। पुलिस अफसरों ने मदद का आश्वासन दिया है।

जनसुनवाई में घायल पक्ष के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे।

खेत में जुताई करते वक्त किया हमला ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र स्थित निडावली गांव निवासी किसान फतेह सिंह बघेल 17 जून की शाम अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इसी समय द्वारिका गंज का सोनू गुर्जर, रवि गुर्जर, गोविंद गुर्जर, आकाश, भूरा गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, कुलदीप गुर्जर और लोकेंद्र वहां लाठी-डंडे, फरसा व बंदूकें लेकर पहुंचे।

फतेह कुछ समझ पाता उससे पहले ही हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। विरोध करने पर उन्होंने फतेह सिंह को लाठी-डंडों और बंदूक के बट से पीटना शुरू कर दिया। एक हमलावर ने उसके सिर पर फरसा भी मारा। फतेह सिंह को बचाने आए अन्य परिजन पर भी हमलावरों ने हमला किया। इस हमले में फतेह के सिर में 7 और बेटे के सिर में 6-7 टांके लगे। दोनों के शरीर पर अन्य गंभीर चोटें भी आईं।

एसएसपी ऑफिस घेरा तो हुआ था मामला दर्ज पीड़ित परिवार जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आरोपियों सोनू गुर्जर, रवि गुर्जर, गोविंद गुर्जर, सहित अन्य पर मामला दर्ज किया था।

परिजन बोले-हमलावर हथियार लेकर घूम रहे मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे घायल के परिजन ने शिकायत की है कि उनके बेटे की हालत बेहद नाजुक है। दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर है। यहां गांव में हमलावर बंदूक लेकर दहशत फैलाते घूम रहे हैं।

उटीला थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज नहीं किया है। न ही हमलावरों के हथियारों को जब्त किया गया है। पीड़ित परिवार ने हमलावरों के आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड करने की मांग की है।



Source link