बैतूल के सारणी नगर के वार्ड क्रमांक 31 में सोमवार रात से हो रही तेज बारिश के चलते नाले के किनारे बनी रिटर्निंग वॉल ढह गई। इसके साथ ही डामरीकरण सड़क का करीब 25 मीटर हिस्सा भी बह गया। हादसे के बाद खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नाले के किनारे बसे 10 मकान
.
यह वॉल करीब 18 साल पहले बनाई गई थी। जबकि सड़क का निर्माण 2024 में कायाकल्प योजना के तहत किया गया था। लेकिन भारी बारिश के दबाव में यह देर रात ढह गई। वार्ड में पिछले 24 घंटे में 154 मिमी बारिश दर्ज हुई है। घटना के वक्त मूसलधार बारिश हो रही थी।
तेज आवाज पर लोग घरों से बाहर निकले स्थानीय निवासी हेमंत कापसे और ज्ञानदास मोहब्बे ने बताया कि तेज आवाज सुनकर लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद मंगलवार सुबह तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
सड़क मार्ग सील, संपर्क बाधित ढहने से जेरी चौक से चकरा रस्ता की ओर जाने वाला संपर्क मार्ग बंद हो गया है। प्रशासन ने बैरिकेड्स लगाकर इलाके को सील कर दिया है। प्रभावित लोगों ने तुरंत पुनर्निर्माण की मांग की है।
20 साल पहले भी ढही थी वॉल स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इसी स्थान पर करीब 20 साल पहले भी पत्थरों से बनी वॉल ढह चुकी थी, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकला। अब फिर से वही स्थिति बन गई है।