व्यापारी संघ पदाधिकारियों पर काउंटर केस दर्ज करने की मांग: सीधी में शिवसेना ने एकतरफा मुकदमों का किया विरोध – Sidhi News

व्यापारी संघ पदाधिकारियों पर काउंटर केस दर्ज करने की मांग:  सीधी में शिवसेना ने एकतरफा मुकदमों का किया विरोध – Sidhi News



सीधी जिले में शिवसेना ने एकतरफा मुकदमों के विरोध में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। शिवसेना की जिला इकाई ने मंगलवार शाम 6:30 बजे डिप्टी कलेक्टर को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।

.

व्यापारी संघ पदाधिकारियों पर छोटे व्यापारियों को धमकाने का आरोप

इसमें मुकदमा निरस्त करने और व्यापारी संघ पदाधिकारियों पर काउंटर केस दर्ज करने की मांग की गई है। शिवसेना का आरोप है कि सीधी कोतवाली क्षेत्र में कुछ व्यापारी संघ पदाधिकारियों ने छोटे व्यापारियों को धमकाया। उन्होंने दुकानें जबरन बंद करवाईं। जब शिवसेना ने इसका विरोध किया तो पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत का आरोप

पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से की गई है। इसमें नियमों और शासन की गाइडलाइन की अनदेखी की गई है।

विवेक पांडे ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना एसपी कार्यालय का घेराव करेगी। साथ ही जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी। पार्टी एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर करेगी।



Source link