राइज-2025 के बाद अब रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ पर इंदौर में 11 जुलाई को कॉन्क्लेव होने जा रही है। इस बीच 5 बड़ी कंपनियों ने मालवा रीजन में बड़े इन्वेस्टमेंट की मंशा जताई है।
.
एमपीआईडीसी (मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) से इन पांच कंपनियों ने 500 एकड़ जमीन अलग-अलग जिलों में मांगी है, जिनमें ये 20 हजार करोड़ का निवेश करेंगी। इससे 25 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। खास बात यह है कि ये कंपनियां फूड, टेक्सटाइल और सोलर क्षेत्र से जुड़ी हैं।
एमपीआईडीसी के अधिकारियों के मुताबिक पांच कंपनियों ने छह जगह निवेश की मंशा जताई है। पांच के लिखित में आवेदन भी मिल गए हैं। इसमें आगर-मालवा से लेकर रतलाम-मंदसौर और इंदौर के आसपास का रीजन भी शामिल है।
सीएम से वन-टू-वन चर्चा हो चुकी, 2 महीने में जमीन अलॉटमेंट होगा
ख्यात कंपनी मैकेन आगर-मालवा में तो जेक्शन इंजीनियर्स सोलर एनर्जी पर काम करना चाहती है। इन कंपनियों की सीएम डॉ. मोहन यादव से वन-टू-वन चर्चा भी हो चुकी है। एमपीआईडीसी उज्जैन रीजन के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर के मुताबिक कुछ कंपनियां मालवी आलू पर फोकस्ड कर रही हैं।
ये कंपनियां न केवल फूड प्रोसेसिंग, बल्कि किसानों को उन्नत खेती भी सिखाएंगी। इसमें उन्हें अच्छा बीज खरीदने, उनकी पैदावार, भंडारण के बारे में बताया जाएगा। संभवत: अगले दो महीने में इन्हें जमीन अलॉटमेंट की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। एमपीआईडीसी इंदौर के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति के मुताबिक लुधियाना स्थित वर्धमान औद्योगिक परिसर में पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियों से जो चर्चा हुई है, उसमें कई कंपनियां इंदौर भी आना चाहती हैं।