रीवा के स्कूल में अबोध छात्र से दुर्व्यवहार मामला: बाल आयोग के नोटिस के बाद 50 हजार राहत राशि दी; प्राचार्य सहित 3 पर हुई थी FIR – Rewa News

रीवा के स्कूल में अबोध छात्र से दुर्व्यवहार मामला:  बाल आयोग के नोटिस के बाद 50 हजार राहत राशि दी; प्राचार्य सहित 3 पर हुई थी FIR – Rewa News


रीवा शहर के ज्योति किंडरगार्टन स्कूल में अबोध छात्र से दुर्व्यवहार के मामले में बाल आयोग के निर्देश के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को 50 हजार रुपए की राहत राशि हर्जाने के तौर पर दी है। भुगतान के बाद इस कार्रव

.

21 जनवरी को छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पैंट में टॉयलेट करने पर स्कूल स्टाफ ने मासूम के साथ दुर्व्यवहार किया। भाजपा नेता गौरव तिवारी ने इसकी शिकायत बाल आयोग से की थी। जांच में आयोग ने सभी आरोपों को सही पाया।

FIR दर्ज, 3 नामजद आरोपी घटना की जांच के बाद पुलिस ने 22 फरवरी को मामला दर्ज किया। तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है-

  • प्राचार्य अनिल एंटोनी
  • क्लास टीचर उर्वशी महिंद्रा
  • आया विद्यावती काछी

स्कूल ने मानी गलती प्रशासन और आयोग के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रबंधन ने गलती स्वीकारते हुए छात्र के परिजनों को 50 हजार रुपए की राहत राशि दी और आगे की जानकारी आयोग को भेजी गई।

आयोग ने राज्य सरकार को भेजा नोटिस बाल आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। फिलहाल पूरे मामले की निगरानी बाल आयोग और मानवाधिकार आयोग दोनों कर रहे हैं।



Source link