करें बस थोड़ा इंतजार! नए अवतार में आ रही इंडिया की सबसे सस्ती 7 सीटर, लॉन्च डेट से उठा पर्दा

करें बस थोड़ा इंतजार! नए अवतार में आ रही इंडिया की सबसे सस्ती 7 सीटर, लॉन्च डेट से उठा पर्दा


Last Updated:

Renault Triber फेसलिफ्ट 23 जुलाई को लॉन्च होगी. इसमें नए LED DRLs, हेडलैम्प्स, ग्रिल डिज़ाइन और रिडिज़ाइन फॉग लैंप्स होंगे. मैकेनिकल बदलाव नहीं होंगे, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वही रहेगा.

हाइलाइट्स

  • Renault Triber फेसलिफ्ट 23 जुलाई को लॉन्च होगी.
  • नए LED DRLs, हेडलैम्प्स और ग्रिल डिज़ाइन मिलेंगे.
  • इंजन के मामले में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
नई दिल्ली. रेनो ट्राइबर इंडिया की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में शुमार की जाती है. अगर आप भी ये कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. Renault Triber फेसलिफ्ट भारत में 23 जुलाई को लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कॉम्पैक्ट MPV के लिए 2019 में लॉन्च होने के बाद से पहला बड़ा अपडेट होगा और इसमें कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ ज्यादा फीचर्स शामिल होंगे. हालांकि, मैकेनिकल रूप से Triber में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.

टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
कैमुफ्लाज्ड टेस्ट म्यूल्स को देखकर पता चलता है कि Triber फेसलिफ्ट के लिए पूरी तरह से रिडिज़ाइन किया गया है. इसमें नए LED DRLs के साथ प्रोफाइल किए गए हेडलैम्प्स और नई ग्रिल डिज़ाइन मिलेगी; बम्पर में भी बड़ा सेंट्रल एयर इंटेक और रिडिज़ाइन किए गए फॉग लैंप्स होंगे. दिलचस्प बात यह है कि इन डिज़ाइन अपडेट्स को Nissan के इस MPV के नए वेरियंट में भी देखा जा सकता है, जो अगले साल की शुरुआत में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

कैसा होगा लुक?
प्रोफाइल और पीछे के हिस्से में बदलाव काफी सीमित हैं. इसमें नए व्हील्स, रिडिज़ाइन किए गए टेल लैंप्स और नया रियर बम्पर मिलने की उम्मीद है, लेकिन कोई बड़ा शीट मेटल बदलाव नहीं होगा. अंदर, Triber फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड में हल्के डिज़ाइन बदलाव, शायद नए ट्रिम पीस और अपहोल्स्ट्री, और एक्सटेंडेड फीचर्स लिस्ट मिलने की उम्मीद है, जैसे कि पिछले साल सेल के लिए उपलब्ध हुए Nissan Magnite में देखा गया था.

1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड
पावरट्रेन के मामले में, हम उम्मीद करते हैं कि Triber फेसलिफ्ट में करेंट मॉडल के 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा, जो 72hp और 96Nm का प्रोडक्शन करता है. गियरबॉक्स ऑप्शन वही रहने की उम्मीद है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल हैं. Triber को एक ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन की जरूरत है.

homeauto

करें बस थोड़ा इंतजार! नए अवतार में आ रही इंडिया की सबसे सस्ती 7 सीटर



Source link