पनिहार टोल पर हमलावरों को लेकर पहुंची पुलिस।
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर पनिहार स्थित टोल प्लाजा पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने टोलकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट के बाद एक बदमाश ने गोली चला दी। फायरिंग के बाद चारों आरोपी बैरियर तोड़कर फरार हो गए
.
घटना के बाद पनिहार थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की और मंगलवार रात ग्वालियर-शिवपुरी बायपास पर छौड़ा गांव के पास दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक .315 बोर की बंदूक और वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो जब्त की है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को पैदल टोल प्लाजा तक लेकर गई और मौके पर घटना की रीक्रिएशन कराई।
आरोपियों को पनिहार टोल पर सीन रीक्रिएशन के लिए पैदल जुलूस के रूप में ले गई पुलिस
दबिश देकर 4 हमलावारों को किया गिरफ्तार
वारदात में शामिल स्कॉर्पियो का नंबर MP07 CB-3384 था। पुलिस ने इस नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया। इसके बाद चारों हमलावरों की पहचान हुई। पकड़े गए आरोपियों में दुर्गेश पुत्र प्रवीण कटारे (25 वर्ष), निवासी सुरेश नगर, ग्वालियर, रोहित पुत्र शिवकुमार शर्मा (29 वर्ष), निवासी थाटीपुर, ग्वालियर, सोनू पुत्र रामओतार सिंह भदौरिया (24 वर्ष), निवासी ग्राम भारौली, मेहगांव, भिंड, शिवकुमार पुत्र सुरेश कुमार शर्मा (29 वर्ष), निवासी खुर्द रामपुर, महुआ, मुरैना शामिल हैं।

पकड़े गए हमलावर।
क्या हुआ था टोल प्लाजा पर?
यह घटना रविवार देर रात 12:15 बजे की है। शिवपुरी की ओर से आ रही एक सफेद स्कॉर्पियो टोल प्लाजा की लेन नंबर-10 पर पहुंची। कार में चार युवक सवार थे। फास्टैग नहीं होने पर टोल कर्मी मनीष कुमार ने जब नकद टोल मांगा तो युवक भड़क गए और गाली-गलौज शुरू कर दी।
मामला बिगड़ता देख सुपरवाइजर शालू गुर्जर (निवासी भंवरपुरा डाडा खिरक) मौके पर पहुंचे और बात शांत कराने की कोशिश की। लेकिन कार सवार युवकों ने टोलकर्मियों से बहस शुरू कर दी और बोले कि वे टोल नहीं देंगे। जब कर्मचारियों ने विरोध किया, तो स्कॉर्पियो से तीन युवक नीचे उतरे और मनीष व शालू से धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे।
शोर सुनकर टोल कर्मी राघवेन्द्र, बनवारी और गनमैन रामस्वरूप जाटव भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच एक युवक ने स्कॉर्पियो से बंदूक निकाली और सुपरवाइजर शालू पर गोली चला दी। गनीमत रही कि शालू समय रहते पीछे हट गए, जिससे उनकी जान बच गई। इसके बाद चारों युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर टोल बैरियर तोड़ते हुए फरार हो गए।
चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू
पनिहार थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। टोल पर कर्मचारियों से मारपीट और फायरिंग करने के आरोप में चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों को उसी टोल प्लाजा पर लेकर जाकर घटना का सीन रीक्रिएशन कराया। आरोपी सिर झुकाए हुए वहां से गुजरे, जहां उन्होंने गोली चलाई थी और दहशत फैलाई थी।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि टोल प्लाजा पर फायरिंग और मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से अवैध हथियार और स्कॉर्पियो जब्त की गई है। सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।