Last Updated:
Khajuraho Tourist Places: बारिश का मौसम जारी है और इस मौसम में ज्यादातर लोग घूमना भी पसंद करते हैं. अगर आप खजुराहो आते हैं, तो यहां पर आप कुटनी आइलैंड रिजॉर्ट विजिट कर सकते हैं. इस मनमोहक जगह की एंट्री फीस ₹100 है. यहां बोटिंग से लेकर ठहरने की भी व्यवस्था है. यहां की सुबह और शाम को आप प्रकृति का दिलकश नजारा देख सकते हैं.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में स्थित यह डैम कुटनी आइलैंड रिजॉर्ट के नाम से जाना जाता है. इस आइलैंड रिजॉर्ट पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आ सकते हैं और जमकर मस्ती कर सकते हैं.

यह जगह नवविवाहितों के लिए भी अच्छी जगह है क्योंकि यह अपने माहौल के चलते काफी बेहतरीन है. काफी संख्या में न्यूली मैरिड कपल यहां आते हैं और अपने जीवन की नई शुरुआत के बेहतरीन लम्हों को यहां संजोते हैं.

अगर आपको पानी के बीच रहना पसंद है, तो आपको इस खूबसूरत द्वीप के चारों ओर फैली कुटनी नदी में बोटिंग करना पसंद आएगा. यहां आपको तीन तरह की बोट मिल जाएगी, स्पीड बोट, पैडल बोट और शिकारा.

इस आइलैंड की एंट्री फीस 100 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं स्पीड बोट का किराया 175 रुपये प्रति व्यक्ति है. आप सिर्फ 175 रुपये खर्च कर नदी का एक राउंड घूमकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए एक बार में तीन लोगों का होना जरूरी है.

वहीं शिकारा बोट का किराया 600 रुपये प्रति बोट है, जिसमें चार लोग 10 मिनट तक इसका लुत्फ उठा सकते हैं. बोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होती है. बोटिंग कर आप पूरे द्वीप का भ्रमण कर सकते हैं.

पैडल बोट का किराया 200 रुपये प्रति बोट है. इसकी अवधि 25 मिनट है. इस बोट को चलाने के लिए 4 लोगों की जरूरत होती है.

आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ नदी में नाव चलाने का आनंद ले सकते हैं. यह जोड़ों के लिए कुछ समय अकेले बिताने के लिए सबसे अच्छा है.

कुटनी डैम द्वीप पर सूर्यास्त देखना आपके और आपके साथी के लिए एक बहुत ही रोमांटिक अनुभव हो सकता है. अगर आपको खूबसूरत सनसेट देखना पसंद है, तो आपको शाम तक यहां जरूर रुकना चाहिए.

नदी के किनारे इस खूबसूरत रिजॉर्ट में अपने साथी के साथ एक रात बिताना एक यादगार अनुभव होगा. किसी रेस्टोरेंट में लजीज डिनर के बाद अपने साथी का हाथ थामे हुए लंबी रोमांटिक सैर आपको बहुत पसंद आएगी. आप अपने लो बजट में भी इस रिजॉर्ट का आनंद ले सकते हैं.