खरगोन में किसानों ने नकली सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) खाद की बिक्री की शिकायत की है। किसानों का कहना है कि ‘बलराम’ ब्रांड का SSP खाद तीन दिन तक पानी में रखने के बाद भी नहीं घुला। इससे खाद की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
.
भारतीय किसान मजदूर महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री गोपाल पाटीदार और जिलाध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर ने किसानों के साथ एसडीएम बीएल कलेश को शिकायत सौंपी। उन्होंने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर बलराम ब्रांड का SSP खाद बेचा जा रहा है, जो नकली होने की आशंका है। किसानों का कहना है कि यह खाद जमीन को बंजर बना सकता है।
किसानों ने जार में खाद डालकर दिखाई, जो कि नहीं घुली।
सैंपल जांच के लिए भेजा एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि उपसंचालक शिव सिंह राजपूत को तत्काल जांच के निर्देश दिए। कृषि विभाग ने खाद के सैंपल लेकर सरकारी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए हैं।
किसानों ने की निगरानी की मांग किसान प्रतिनिधियों ने मांग की कि सोसाइटी में खाद की नियमित जांच हो और बिक्री पर कृषि विभाग की निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी पर तुरंत रोक लगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

इसी पैकेट में आई थी खाद