स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
7 अगस्त 2024 को भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला था।
भारत और श्रीलंका की टीमें अगले महीने 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल सकती हैं। यह सीरीज हालांकि ICC के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा नहीं है, लेकिन दोनों टीमों के पास इस समय एक खाली विंडो है।
भारत को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना था, जहां 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने थे। लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति के कारण यह दौरा अब सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। दूसरी ओर, श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL), जो जुलाई-अगस्त में होने वाली थी, उसे भी स्थगित कर दिया गया है। इससे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के पास भी खाली समय बच गया है।
BCCI-SLC आपस में बातचीत कर रहे श्रीलंका की स्थानीय मीडिया न्यूजवायर के मुताबिक, इस समय बीसीसीआई (BCCI) और एसएलसी (SLC) के बीच बातचीत चल रही है। दोनों बोर्ड 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए तारीखें तय करने की कोशिश कर रहे हैं।
बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है श्रीलंका इस समय श्रीलंका अपनी घरेलू जमीन पर बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है। श्रीलंका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 10 जुलाई से शुरू होगी और 16 जुलाई को खत्म होगी।
इसके बाद श्रीलंका के पास अगस्त के आखिरी हफ्ते तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं है। इसके बाद टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहां दो वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं।

तीसरे वनडे में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 99 रन से हरा दिया।
भारत 4 अगस्त तक इंग्लैंड दौरे पर दूसरी ओर भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जो 4 अगस्त को खत्म होगी। इसके बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप है, लेकिन उससे पहले कोई सीरीज तय नहीं है। अगर भारत और श्रीलंका के बीच बातचीत सफल रहती है, तो भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका का दौरा कर सकती है।
पिछले साल भारत और श्रीलंका के बीच (वनडे और टी20) की सीरीज हुई थी। वनडे में श्रीलंका ने भारत को हराया था। जबकि टी20 सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की थी।

भारत का बांग्लादेश दौरा टला
5 जून को भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए टाल दिया गया। BCCI के अनुसार, टीम इंडिया अब अगस्त 2025 की बजाय अगले साल सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी।
BCCI ने री-शेड्यूल करने के कारण नहीं बताया। माना जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय में बिगड़े रिश्तों और सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया गया। भारत अगले साल बांग्लादेश जाकर 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने वाला है। पढ़ें पूरी खबर…