रायसेन में दो दिन में चार कारें डिवाइडर से टकराईं: भारत माता चौराहे के एक्सीडेंट स्पॉट पर लगा चेतावनी बोर्ड, PWD और ट्रैफिक टीम ने किया निरीक्षण – Raisen News

रायसेन में दो दिन में चार कारें डिवाइडर से टकराईं:  भारत माता चौराहे के एक्सीडेंट स्पॉट पर लगा चेतावनी बोर्ड, PWD और ट्रैफिक टीम ने किया निरीक्षण – Raisen News


रायसेन के सागर रोड स्थित पीएम श्री कॉलेज के पास भारत माता चौराहे पर दो दिन में चार कारें डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। इनमें से एक कार पलट भी गई थी। यह स्थान लगातार हादसों का कारण बन रहा है।

.

खबर को डिजिटल भास्कर में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग के ईई बीके सूत्रकर और ट्रैफिक प्रभारी लता मालवीय मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और डिवाइडर पर चेतावनी बोर्ड लगवाया।

इंजीनियर बोले- बस स्टॉप और रेलिंग की वजह से सिकुड़ रही रोड लोक निर्माण विभाग के ईई बीके सूत्रकर ने बताया कि इस स्थान पर बने यात्री प्रतीक्षालय (बस स्टॉप) की वजह से बसें बीच रोड पर रुकती हैं। जब कोई वाहन चालक उन्हें ओवरटेक करता है, तो गाड़ी डिवाइडर से टकरा जाती है।

PWD के ईई और ट्रैफिक प्रभारी लता मालवीय ने मौके का मुआयना किया।

इसके अलावा कॉलेज के पास लगी रेलिंग के कारण भी सड़क संकरी हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

6 जुलाई को कार पलटी थी 6 जुलाई को इसी चौराहे पर तीन कारें डिवाइडर से टकराईं थीं, जिनमें से एक पलट गई थी। वहीं 7 जुलाई को भी एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थी।



Source link