शिवपुरी17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- शनिवार की शाम को ही बांध के नीचे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है
जिले में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। ऊपरी हिस्सों में बारिश के चलते सिंध नदी भी भरपूर मात्रा में बह रही है। जिससे बांध का जल स्तर शनिवार की रात 8 बजे 344.20 मीटर पहुंच गया है। नदी में बहाव जारी रहने से बांध के गेट खोलने का वक्त नजदीक आ गया है। एक मीटर और पानी बढ़ते ही बांध के गेट खोल दिए जाएंगे। इसे लेकर शनिवार की शाम को ही बांध के नीचे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। जिससे किसान नदी किनारे मौजूद खेतों पर जाने से बच सकें। बता दें कि मड़ीखेड़ा बांध का भराव जल स्तर 346.25 मीटर रखा जाता है। शनिवार-रविवार की रात जल स्तर 345 मीटर पहुंचते ही बांध के गेट खोलकर नीचे की तरफ पानी छोड़ा जाएगा।
जिले में रुक-रुककर बारिश जारी, औसत कोटे की 73.6% बारिश हुई
जिले में बीते दिनों की तरह शनिवार को भी दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। बीते चौबीस घंटे में शिवपुरी जिले में 19.7 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। इसी के साथ जिले में कुल औसत कोटे की 73.6% बारिश हो चुकी है। बारिश का दौर लगातार जारी रहने से औसत का आंकड़ा जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
नरवर- बारिश का कोटा पूरा
इस साल नरवर तहसील में औसत कोटे की बारिश का आंकड़ा पूरा हो गया है। नरवर में 816.0 मिमी बरसने के साथ 100% बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि बीते साल 22 अगस्त तक नरवर में 514 मिमी बारिश हुई थी। नरवर के बाद कोलारस तहसील में औसत कोटे की 90% बारिश हुई है। बदरवास में 77%, शिवपुरी तहसील में 70.1% बारिश हुई है। सबसे कम पिछोर में 54.5% बारिश हो सकी है। जबकि अन्य तहसीलों में बारिश 60% फीसदी से ज्यादा हो चुकी है।
0